Digital Mktg Boot Camp in MJ College

एमजे कालेज में डिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय बूटकैम्प का आयोजन

भिलाई। एमजे कालेज में डिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला “जेंज गोज़ डिजिटल” का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता केके मोदी यूनिवर्सिटी के जयेश बडानी ने डिजिटल मार्केटिंग के फायदे, डिजिटल बनाम पारम्परिक मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग के प्रकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस बूट-कैम्प को संबोधित करते हुए बडानी ने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव को स्थापित किया. उन्होंने बताया कि किस तरह बड़े ब्रांडों का मुकाबला कर नए उद्यमियों ने अपने लिये जगह बनाई और उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
केके मोदी यूनिवर्सिटी के एडमिन स्टाफ जयदेव अधिकारी ने आरंभ में बूट-कैंप का संचालन करते हुए वक्ता का परिचय दिया और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया. बूट कैम्प में कम्प्यूटर साइंस, साइंस, कॉमर्स तथा मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *