Vikasit Bharat Workshop at Rajbhawan Raipur

“विकसित भारत-2047” कार्यशाला में हेमचंद यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि मंडल ने की सहभागिता

दुर्ग। नीति आयोग के नेतृत्व में आयोजित “विकसित भारत 2047” पर केन्द्रित पोर्टल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के अवसर पर राजभवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने हिस्सा लिया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने किया। प्रधानमंत्री द्वारा पोर्टल के उद्घाटन एवं उसके पश्चात् दिये गये उद्बोधन को विश्वविद्यालय के 65 महाविद्यालयों के 23 हजार 600 विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालयों में बड़े स्क्रीन पर देखा।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ.प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में उनके स्वयं के अलावा कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. आर. पी. अग्रवाल, सहायक कुलसचिव डाॅ. सुमीत अग्रवाल, दिग्विजय काॅलेज राजनांदगांव की डाॅ. अनिता साहा, शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर की डाॅ. शिखा श्रीवास्तव, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की डाॅ. ऋचा ठाकुर, माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही से डाॅ. लीना साहू, शासकीय महाविद्यालय उतई से डाॅ. अनुसुइया जोगी, तथा शासकीय वी. वाय. टी. पीजी काॅलेज दुर्ग से डाॅ. अंशुमाला चंदनगर शामिल थे।
वर्कशॉप में राज्यपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार “विकसित भारत 2047” से संबंधित ड्राफ्ट तैयार करने हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के विद्यार्थियों से बड़ी संख्या में फीडबैक भरवाया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित भारत उत्सव का आयोजन तथा सोषल मीडिया अभियान भी चलाया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक महाविद्यालय को निर्देशित किया जायेगा कि वे प्रत्येक विद्यार्थी को “विकसित भारत 2047” के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *