Campus Drive at Bharati University

भारती विश्वविद्यालय में गैलेंट ग्रीन का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में 9 जनवरी को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। फील्ड बायोलाॅजिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार में बी.एससी. कृषि और बी.टेक. कृषि के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गैलेंट ग्रीन कंपनी, रायपुर ने विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया।
कंपनी की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश देवांगन ने गूगल मीट के माध्यम से विद्यार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह प्लेसमेंट ड्राइव भारती विश्वविद्यालय के सीओओ श्री प्रभजोत सिंह भुई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की कोऑर्डिनेटर श्रुति राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंपस ड्राइव से पूर्व प्रोफेशनल स्पीकर श्री सिद्धार्थ द्वारा विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए टिप्स और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि भारती विश्वविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *