National Youth Day in MJ College

22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में चलाएं स्वच्छता अभियान – मोदी

युवा दिवस पर एमजे कालेज में सामूहिक रूप से सुना गया पीएम का भाषण

भिलाई। 27वें युवा महोत्सव के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित किया. नासिक में आयोजित राष्ट्रीय उत्सव में उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाएं. एमजे कालेज के सभागार में निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, फार्मेसी कालेज के उप प्राचार्य राहुल सिंह सहित व्याख्याताओं, सहायक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से उन्हें सुना.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. उस दिन देश के सभी मंदिर एवं तीर्थ स्थल स्वच्छ होने चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के मनीषियों ने हमेशा युवा शक्ति को सर्वोपरि रखा. महर्षि अरविंदो कहते थे कि भारत को लक्ष्य पूरे करने हैं तो युवाओं को स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानंद कहते थे कि भारत के युवाओं का चरित्र उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. अरविंदो और स्वामी विवेकानंद का यह मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *