Republic Day celebrated in Girls College Durg

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथा अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के संकल्प को हमें मिल-जुलकर पूर्ण करना है। उच्चशिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए नई शिक्षा नीति की परिकल्पनाओं को धरातल पर सफल बनाना है। इस अवसर पर प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम मंे संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मिलिन्द अमृतफले ने देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किये। डाॅ. मंजूलता साव एवं मधु चन्द्राकर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापकों, कर्मचारियों के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *