Hitek Hospital health camp draws huge response

हाइटेक के शिविर का 1028 लोगों ने उठाया लाभ, आशातीत थे नतीजे

भिलाई। हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अच्छा प्रतिसाद मिला और इसके आशातीत नतीजे भी आए. सात दिनों में 1028 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया. सबसे ज्यादा लोगों ने पैकेज के तहत स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ उठाया. उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया. जांच के दौरान सर्वाधिक नए मरीज क्रमशः किडनी, हृदय एवं पाचन संस्थान के सामने आए हैं.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रंजन सेनगुप्ता ने बताया कि जांच के आकर्षक पैकेज का असली उद्देश्य भी यही था कि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हों और सही स्थिति से अवगत हों. इन सात दिनों में सर्वाधिक मरीज एवं संभावित मरीज किडनी एवं पाचन संस्थान के सामने आए. लगभग 128 मरीज हाईपरटेंशन के मिले जिन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई.

सात दिवसीय शिविर में डॉ डी के साहू, डॉ नवील शर्मा, डॉ अपूर्व वर्मा, डॉ वैष्णवी शर्मा, डॉ राहुल ठाकुर, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ वी शुक्ला, डॉ निखत खान, डॉ मिथलेश देवांगन, डॉ सुमन राव, डॉ नचिकेत दीक्षित, डॉ दीपक बंसल, डॉ आशीष चंद देवांगन, डॉ रंजन सेनगुप्ता, डॉ आकाश बख्शी के साथ ही पूरे पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी विभाग ने अपनी सेवाएं दीं.

शिविर को सफल बनाने में जीएम कार्पोरेट श्रीकांत उपाध्याय, मार्केटिंग हेड सुनील दाहिया एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स का भरपूर सहयोग रहा.

शिविर को मिले प्रतिसाद एवं नागरिकों में स्वास्थ्य जांच के प्रति बढ़ते रुझान के चलते स्वास्थ्य जांच की तिथि को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *