Chetna Sahu of MJ College clears CMA Inter

एमजे कालेज की चेतना ने क्लीयर किया सीएमए इंटर

भिलाई। एमजे कालेज में एमकॉम की छात्रा चेतना साहू ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) के इंटर की परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में उत्तीर्ण कर ली है. चेतना ने अपना बीकाम भी एमजे कालेज से ही किया है. प्रफेशनल स्टडीज के लिए वे निरंतर कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के एचओडी विकास सेजपाल से ही मार्गदर्शन प्राप्त करती रही हैं.
चेतना को उसकी इस उपलब्धि पर एमजे समूह की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, वाणिज्व एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल एवं समस्त सहायक प्राध्यपकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *