Millet competition under SVEEP at SSSSMV

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम

भिलाई। श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय व जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी को मतदान जागरूकता हेतु मिलेट्स निर्माण तथा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीएड तथा डीएलएड के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. मिलेट्स में प्रथम पुरस्कार डिंपी समूह तथा द्वितीय पुरस्कार दीपिका ग्रुप को मिला. डीएलएड खिलेश को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में सौम्या को प्रथम पुरस्कार तथा लोकेश्वरी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. तृतीय पुरस्कार हेतु हंसिका साहू द्वितीय सेमेस्टर का चयन किया गया. कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, उप प्राचार्य डॉक्टर अजरा हुसैन ने सभी प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन किया तथा सफलता पर बधाई दी. महाविद्यालय की सीईओ डॉक्टर मोनिशा शर्मा ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाई दी तथा धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *