Child Author of DPS publishes second book

बालक कृषांग की डिटेक्टिव किड्स-2 भी प्रकाशित, दो साल पहले आया था पहला भाग

भिलाई। यह भिलाई के लिए गौरव का विषय है कि शहर के एक विद्यार्थी की दो पुस्तकें न केवल प्रकाशित हुई हैं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसित भी हो रही है. जी हां! हम बात कर रहे हैं डीपीएस रिसाली के छात्र कृषांग सहारिया की. दो साल पहले 2022 में उसकी पहली पुस्तक डिटेक्टिव किड्स-1 प्रकाशित हुई थी. नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक अमेजॉन पर बिकने लिए रखी गई और उसने दुनिया भर में धूम मचा दी. इस बहुचर्चित पुस्तक के लिए कृषांग को “पोटेंशियल नेवीगेटर्स ऑफ नॉलेज अवार्ड्स” के लिए नामित किया गया. कृषांग की दूसरी पुस्तक “डिटेक्टिव किड्स-2 – द मिस्ट्री ऑफ हैलिवन्स मैन्सन” 4 मार्च को आई है. इसे भी नोशन प्रेस ने ही प्रकाशित किया है तथा इसे अमेजन इंडिया तथा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खऱीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *