NSS volunteers of MJ College rally for voters participation

एमजे कालेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

भिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया. विद्यार्थियों ने फरीदनगर, कोहका एवं कुरूद में रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा भी मतदान का संदेश दिया.  यह आयोजन सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत किया गया था.

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में गए इस दल में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी. रैली को शिक्षा संकाय की अध्यक्ष एवं उप प्राचार्य डॉ श्वेत भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया. इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष विकास सेजपाल, सूरज तिवारी, शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक ममता एस राहुल, सरिता ताम्रकार, रासेयो दलनायक दीपेश जोशी, नितेश कुमार सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *