Herbal Gulal project in MJ College

एमजे कालेज में स्व सहायता समूह ने लगाया हर्बल गुलाल का स्टाल

भिलाई। जुनवानी के महिला स्व सहायता समूह ने आज एमजे कालेज परिसर में हर्बल गुलाल का स्टाल लगाया. महाविद्यालय के उद्यमिता प्रकोष्ठ के विद्यार्थी सूफिया अंजुम, हर्षित और ऐश्वर्य ने महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की मदद से यह आयोजन किया. उन्होंने गुलाल बनाने की प्रक्रिया, उसकी पैकेजिंग तथा विपणन के बारे में जानकारी हासिल की.

एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्ममिता प्रकोष्ठ के विकास सेजपाल, दीपक रंजन दास, स्नेहा चन्द्राकर, सलोनी बासु एवं स्व सहायता समूह की तरफ से सिमरन और भूमिका ने शिरकत की. इस स्व सहायता समूह का संचालन डॉ विभा सिंग एवं निमिषा सिंग के दिशानिर्देश में किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *