Honey bee sting leaves farmer half dead

धमधा में किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, जान पर बन आई

भिलाई। धमधा में एक किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 49 वर्षीय धर्मपाल पर हुआ यह हमला इतना घातक था कि वे वहीं अचेत हो गए. परिजन उन्हें लेकर हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंचे. तब तक उन्हें एक तरफ का लकवा मार चुका था. रक्तचाप बहुत कम हो चुका था. ऐसी स्थिति में कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या स्ट्रोक हो सकता है. यह एक जानलेवा स्थिति होती है.
हाईटेक के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ नचिकेत दीक्षित ने बताया कि लोगों के शहद की मिठास देने वाली मधुमक्खियों के डंक में जहर (फॉर्मिक एसिड) होता है. दो चार मधुमक्खियां डंक मार दें तो बुखार आ सकता है. इस व्यक्ति के शरीर पर 45 से 50 डंक मिले. उसके शरीर में खून का थक्का बनने लगा था. दाहिने तरफ के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उसे धुंधला दिखाई दे रहा था. मरीज को तत्काल थ्रॉम्बोलाइज किया गया. इस प्रक्रिया द्वारा खून के थक्कों को तोड़ दिया जाता है ताकि वे रक्तप्रवाह में अवरोध न उत्पन्न कर दें. साथ ही दवाओं से जहर के असर को कम करने के प्रयास शुरू कर दिये गये.
एक सप्ताह के इलाज के बाद मरीज खतरे से बाहर आ गया. दस दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *