MJ College MSc students bag 100pc result

एमजे कालेज के एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के शत प्रतिशत परिणाम

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी भौतिक शास्त्र के परिणाम जारी कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में एमजे कालेज के सात विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. महाविद्यालय प्रावीण्य सूची में काजल पाल, जयश्री एवं आंचल ने क्रमशः सर्वाधिक अंक प्राप्त किये.

एमजे समूह की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, सहायक प्राध्यापक प्रेमशंकर पटेल, तिलेश्वर साहू, दुष्यंत साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य ने बताया कि शेष सभी विद्यार्थी यथा अनुज, हरिशचंद्र, सूरज एवं लेखराज ने भी प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *