देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस का आयोजन
सांकरा दुर्ग. देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा कुम्हारी में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हरियर छत्तीसगढ़ एवं विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पर्यावरण पखवाड़ा एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों एवं स्टाॅफ द्वारा नीम, अशोक एवं सागौन का वृक्ष लगाए.
इस आयोजन में निदेशक वासुदेव प्रसाद शर्मा, कुलसचिव डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच एवं शैक्षणिक स्टाॅफ के आरती यादव, भागवत शिवारे, रोहिणी साहू, आयपा कुमारी, रजनी सहारे, चैतन्य साहू, आनंद ताम्रकार एवं सोनम आदि ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी है।
वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाने का कार्य चल रहा है। अतः जागरुक नागरिक की भूमिका निभाते हुए हम सभी को एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए तथा हम जो आम, अनार एवं अन्य मौसमी फलों का सेवन करते हैं उनकी गुठली एवं बीज को सड़क किनारे जाते समय फेंक देने से या गड्ढे खोदकर पौधे लगाने की भूमिका का निर्वहन करते हुए वन संरक्षण करने में अपना योगदान देवें।