हाइटेक हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने कटने से बचा लिया युवक का हाथ
भिलाई। हाइटेक हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने एक युवक के हाथ को काटे जाने से बचा लिया है. युवक के हाथ में, काम करने के दौरान कांच का एक टुकड़ा गहरा धंस गया था. इससे न केवल उसकी मुख्य नसें कट चुकी थीं बल्कि मांसपेशियों को थामने वाली कण्डराएं भी कट चुकी थीं. कलाई में लगी इस चोट के कारण हथेली और उंगलियां काली पड़ने लगी थीं.
मेडिकल डायरेक्टर एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ रंजन सेनगुप्ता ने बताया कि 25 वर्षीय इस युवक की हालत को देखते हुए तत्काल एक टीम बनाई गई जिसमें प्लास्टिक सर्जन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन को भी शामिल किया गया. बारीकी से सभी नसों को दोबारा जोड़ दिया गया तथा कण्डराओं (टेंडन्स) का भी सर्जिकल रिपेयर कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद युवक के हाथ में गतिशीलता आ गई है और वह सभी काम पहले की तरह कर पा रहा है. फिलहाल उसे दाहिने हाथ का उपयोग थोड़ी सतर्कता के साथ करने औऱ ज्यादा जोर नहीं डालने की सलाह दी गई है. टेंडन्स के चोट को ठीक होकर पूर्वावस्था तक जाने में काफी समय लग सकता है.