Shantanu Dash enters the Indian Book of Records for his 3D Graphics

शांतनु का थ्री-डी ग्राफिक वर्क इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

भिलाई। प्रसिद्ध चित्रकार एवं चित्रशाला के संस्थापक शांतनु दाश के त्रिआयामी चित्रों पर किए गए प्रयोगों को प्रतिष्ठित इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स में प्रविष्टि दी गई है. शांतनु 3डी ग्राफिक्स की एकल प्रदर्शनियों का आयोजन भी करते हैं. कला की इस विधा को उन्होंने सितम्बर 2019 में लोगों के सामने रखा था जिसे खूब पसंद किया गया. नीले और लाल रंग के कांच वाले चश्मे से देखने पर ये ग्राफिक्स जीवंत हो उठते हैं.
शांतनु दाश मूलतः ओडीशा के सम्बलपुर के निवासी है. उन्होंने वहां चित्रशाला की स्थापना की तथा लोगों को चित्रकारी सिखाने लगे. सम्प्रति वे मारुति स्पर्श ऑटोमोबाइल, रायपुर में वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में काम करते हैं तथा भिलाई में निवास करते हैं.
उन्होंने बताया कि 3D प्रदर्शनी में कला प्रेमी अलग-अलग स्टाइल में लाल और नीला चश्मा पहनते हैं और प्रदर्शनी का आनंद लेते हैं. इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से शांतनु दास को सर्टिफिकेट मेडल, बैज, पहचान पत्र, ऑटोग्राफ पेन देकर सम्मानित किया गया है.
शांतनु इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता स्व. भाबाग्रही दास, माता श्रीमती कामिनी दास और सम्बलपुर की अधिष्ठात्री देवी माँ बोमलेश्वरी को देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *