भारती विश्वविद्यालय में उद्यमिता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
विपणन के क्षेत्र में भी हैं उद्यमिता के अवसरः दीपक रंजन दास
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में ऑनलाइन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था -‘एक उद्यमी के रुप में विपणन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर’। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री दीपक रंजन दास, असिस्टेंट प्रोफेसर, एम.जे. कॉलेज, भिलाई ने विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विपणन के क्षेत्र में भी उद्यमिता के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
उन्होंने उद्यमी बनने में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और उसके समाधानों की भी चर्चा की. अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि विपणन का क्षेत्र आज सबकी जरूरत है. विपणन के तौर-तरीके लगातार बदल रहे हैं. बहुत कम लागत में इस क्षेत्र में काम शुरू किया जा सकता है. इसे साइड बिजनेस के रूप में भी अपनाया जा सकता है. उन्होंने उदाहरणओं के द्वारा उद्यमिता को लाभबारी बनाने के टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. काजोल दत्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग ने किया और स्वागत वक्त डॉ. आलोक भट्ट, अधिष्ठाता अकादमिक ने दिया। डॉ. नम्रता गाइन, अधिष्ठाता वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस विशेष व्याख्यान में सुश्री शिवी कुशवाहा, सुश्री श्वेता कुमारी, श्रीमती प्रियंका साहू, सुश्री मेघा, डाॅ. स्वाति पाण्डेय, डाॅ. निधि वर्मा, डाॅ. समन सिद्धिकी, डाॅ. मनोज कुमार मौर्य, डाॅ. प्रतिभा कुरुप, डाॅ. नीना सिंह, डाॅ. निमिषा, डाॅ. के.सी. भगत, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. के.डी. त्रिपाठी, डाॅ. गुरु सरन लाल सहित विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।