Korean students meet students of MJ College

एमजे कालेज में कोरियाई युवाओं ने दिया शांति का संदेश

भिलाई। एमजे कालेज में आसेज (एएसईजेड) के कोरियाई विद्यार्थियों ने शांति और सद्भावना का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह दुनिया भर में प्रतिदिन लाखों लोगों का कत्ल कर दिया जाता है. यदि हम सभी अपने-अपने स्तर पर विश्वबंधुत्व एवं भाईचारे का प्रसार करें तो यह स्थिति बदल सकती है. विश्व में शांति स्थापित हो सकती है.

आसेज चर्च ऑफ गॉड विश्वविद्यालय के युवा स्वयंसेवकों का एक दल है. यह दल विभिन्न देशों का भ्रमण कर वहां विद्यार्थियों के साथ संवाद करता है. उन्होंने विश्व में बढ़ रही हिंसा के प्रति संवेदनशील बनाता है और हिंसा तथा भेदभाव के खिलाफ उठकर खड़े होने के लिए तैयार करता है.

इस अवसर पर एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य डॉ सिजी थॉमस, कोरियाई विद्यार्थी चुन, डेला, सोफिया, डेविड, लिली एवं ट्रुडी शामिल थे. आसेज की भारतीय प्रतिनिधि भारती ने कार्यक्रम के दूसरे भाग का संचालन किया तथा अनुवादक की भूमिका भी निभाई. प्रथम सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक ममता सिन्हा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *