देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
सांकरा-दुर्ग। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि वासुदेव शर्मा एवं कुलसचिव डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच ने मां भारती का पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया. मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि छात्रों को हमेशा देश सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए. डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज देश विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसके लिए हमेशा तैयार रहना है.
डॉ गुरुपंच ने कहा कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने में युवा अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इसलिए जो भी संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं उसका समुचित, संपोषित एवं बहुविकल्पीय विवेकपूर्ण उपयोग कर अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे. हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए अखण्ड भारत के निर्माण को वसुधैव कुटुम्बकम के माध्यम से साकार करेंगे. छात्रों ने इस अवसर पर भाषण एवं कविता पाठ का वाचन किया गया. इस अवसर पर रंगोली, पोस्टर, हर-घर तिरंगा वितरण, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल से सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में शीतल, तीजराम, विद्या राजवाड़े, डुलेश, चंचल, वेदिका, चेतना, रश्मि, शिवकुमारी आदि को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ. डिलेश्वरी साहू ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा. प्रमुख में रजनी सहारे, आरती यादव, आनंत ताम्रकार, रोहिणी साहू, आयपा कुमारी, सोनम एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. आगामी दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें पी-एच.डी. उपाधि प्रदान किया जाएगा.