पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध, पोस्टर, स्लोगन, एंटी रैगिंग लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में 40, पोस्टर प्रतियोगिता में 14, स्लोगनमें 18 तथा लोगो डिजाईन में 08 छात्राओं की भागीदारी रही।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- नितिषा गोरवना बी.एससी.(बायो) तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान-सुनीति कौशिक, एम.एससी.(प्राणीशास्त्र) तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान-रष्मि साहू, बी.एससी. (गृहविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-सृष्टि जलकारे, एम.एससी. (प्राणीशास्त्र) तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान-संचिता यादव, बी.एससी. (माइक्रोबायो) एवं तृतीय स्थान-रेणु बंजारे, बी.काॅम. प्रथम सेमेस्टर रहीं।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-विजयलक्ष्मी एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर (प्राणीशास्त्र) द्वितीय स्थान-नेहा बंछोर, एम.एससी. (प्राणी शास्त्र) तृतीय स्थान-हिना ठाकुर, बी.एससी.(गृहविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर रहीं।
लोगो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- योगिनी प्रधान एम.एससी (प्राणीशास्त्र), द्वितीय स्थान-भूमि बाधवानी, बी.काॅम. द्वितीय वर्ष रही।
उक्त छात्राओं के उत्कृष्ट कार्यों की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने प्रशंसा की एवं उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. मीनाक्षी अग्रवाल एवं सदस्य डाॅ. सुषमा यादव एवं डाॅ. लता मेश्राम की सहभागिता रही।