एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के एसएनए ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में स्टूडेंट नर्सेंस एसोसिएशन ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं. शिक्षकों के लिए भी गेम्स आयोजित किये गये तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. एमजे समूह के तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना से किया गया. नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जीवन में शिक्षक की भूमिका को रेखांकित किया. फार्मेसी कालेज के प्रभारी प्राचार्य राहुल सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षकों के सम्मान के लिए प्रेरित किया. एमजे समूह के सहायक निदेशक एवं एमजे पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. संवाद एवं संचार कौशल के प्रशिक्षक दीपक रंजन दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस अवसर पर शिक्षकों के लिए अनेक रोचक खेलों का आयोजन किया गया जिसका सभी ने खूब आनंद लिया. इसमें फोर्क से पॉपकॉर्न खाना, अंग्रेजी में लिखे गए वाक्यों के हिन्दी मुहावरे बताना, लोगो की पहचान करना जैसे खेल शामिल थे. टीचर्स के लिए रैम्प वॉक का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा निकिता एवं दिव्या ने किया.