Teej milan in Girls College Durg

पाटणकर गर्ल्स कालेज दुर्ग में तीज मिलन का आयोजन

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान से हर वर्ष की भांति तीज-मिलन का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश के अनुसार तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है जिन्हें सहेज कर रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। तीज पर्व महिलाओं का पर्व माना जाता है जिसे वो हर्ष और उल्लास के साथ मनाती है। छात्राओं को अपनी संस्कृतिक धरोहर से अवगत कराने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते है जिसमें छात्राएँ एवं प्राध्यापिकाएँ मिलजुल कर उत्साह से मनाती है। प्रभारी प्रचार्य डाॅ. डी.सी. अग्रवाल एवं डाॅ. अमिता सहगल ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी।
डाॅ. सुषमा यादव ने कहा कि पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए इस व्रत का महत्व माना जाता है। डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव ने सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज का दिन सुहागिन व कुंवारी कन्याओं सभी के लिए महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. मोनिया राकेश सिंह एवं श्रीमती ज्योति भरणे ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सुआ नृत्य, गीत, अंतराक्षरी एवं मनोरंजन कार्यक्रम रखे गये। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना बंजारे द्वारा किया गया जिसमें सभी की उत्साहित सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *