श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने सामुदायिक सेवा में सहायता प्रदान करने की परंपरा को जारी रखते हुए श्री शंकराचार्य चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सहयोग से 10 सितम्बर को संस्थान परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं डीन (अकादमिक) डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव द्वारा किया गया.
शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, आर्थोपेडिक, नेत्र विज्ञान, ईएनटी परामर्श, त्वचा रोग, दंत चिकित्सा और पोषण सलाह शामिल थी. आकलन में रक्त शर्करा मापन, बीपी मापन, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), ऑक्सीजन संतृप्ति, लचीलापन परीक्षण शामिल थे.
विशेषज्ञों की टीम में डॉ. मोना चंद्राकर, डॉ. साहिब सिंह धीर, डॉ. ईशा साहू, डॉ. विवेक भटनागर, डॉ. मोनिका चंद्राकर, डॉ. प्रभंजन गुप्ता, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. निकिता गोविंदानी और डॉ. प्रज्ञा सबरवाल (सामुदायिक चिकित्सा, SSIMS जुन्वानी भिलाई), डॉ. उत्सव झा (त्वचा रोग), डॉ. श्रीष्टि बघेल (दंत चिकित्सा), डॉ. उर्वी चंदा (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ. सुमन चंद्राकर (ईएनटी), डॉ. अंकिता चंद्रावाणी और डॉ. ऐश्वर्या कश्यप (नेत्र विज्ञान) के साथ-साथ विभिन्न अन्य विभागों के स्वयंसेवक और नर्स शामिल थे। डॉ. साहिब सिंह धीर ने SSIMS जुन्वानी भिलाई की टीम का नेतृत्व किया।
150 रोगियों का आकलन, सलाह और परामर्श किया गया। महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र और कर्मचारी जो शिविर का हिस्सा थे, जिनमें नेत्र विज्ञान, ईएनटी, त्वचा रोग, दंत चिकित्सा और घुटने, पीठ और गर्दन के दर्द जैसी अन्य समस्याओं से संबंधित बुनियादी फिटनेस के बारे में सलाह दी गई।