Orientation programme in science college durg

साइंस कॉलेज के एन्टी रैगिंग सेल ने किया नवप्रवेषित छात्रों हेतु का ओरिएन्टेशन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के एन्टी रैगिंग सेल के द्वारा महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों हेतु ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य उन्हें रैगिंग व उससे संबंधित कानून व दंड की जानकारी प्रदान करना था। जिससे वे इससे अपना बचाव कर सकें। इस संदर्भ में कमेटी की संयोजक डाॅ. रंजना श्रीवास्तव ने छात्रों को रैगिंग क्या है इस के बारे में जानकारी दी। रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक समिति के सदस्य डाॅ. अजय सिंह के द्वारा पावर प्वाइंट के जरिए यूजीसी के द्वारा दिए दिश-निर्देश व कानूनों की जानकारी छात्रों को प्रदान की गई। यूजीसी के द्वारा महाविद्यालय में रैगिंग में लिप्त पाए गए छात्रों हेतु कठोर प्रावधान दिए गए हैं। जिसकी जानकारी छात्रों को दी जानी चाहिए। जिससे वे न रैगिंग करे और न ही महाविद्यालय परिसर में रैगिंग होने दें। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ. ए. के. खान ने छात्रों को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा रैगिंग के दुष्परिणामांे की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों के बीच एक मिनट स्पीच प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अलका मिश्रा सहा. प्राध्यापक (प्राणीशास्त्र विभाग) ने व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. दिव्या मिंज सहा. प्राध्यापक (प्राणीशास्त्र विभाग) ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *