Street play on Heart Day by MJ College of Nursing

विश्व हृदय दिवस पर एमजे कॉलेज ने उतई में नुक्कड़ नाटक से दिया हार्ट हेल्थ का संदेश

भिलाई। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने शनिवार को उतई के स्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय माध्यमिक शाला में नुक्कड़ नाटक खेला. नाटक के जरिए हृदय पर विपरीत प्रभाव डालने वाली आदतों को छोड़ने की अपील बच्चों से की. साथ ही उन्हें हृदय को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताए. इसी चुटीले नुक्कड़ नाटक पर बच्चे खूब हंसे और तालियां बजाकर अपना समर्थन भी दिया.
विद्यार्थी सहायक प्राध्यापक कैलाश साहू एवं कविता सिंह के नेतृत्व में उतई गए थे. यहां महाविद्यालय का सामुदायिक सेवा शिविर लगता है. विद्यार्थियों में जया साहू, आफिया अहमद, यामिनी वर्मा, यामिनी सोनी, मोनिका वर्मा, प्रीति साहू, यामिनी चनाप, लक्ष्मी वर्मा, तृप्ति वर्मा, साक्षी त्यागी, प्रेरणा देवांगन, सुषमा देवांगन, मुस्कान साहू एवं दिव्या साहू ने नाटक के विभिन्न किरदारों को प्रस्तुत किया. इसमें सही समय पर सही भोजन करने, कार्य और परिस्थितियों के तनाव से निपटने की उपाय बताने के साथ-साथ ब्रेकअप और मोबाइल मैनिया के चुटीले प्रसंगों को भी लिया गया.
इस नाटक को लिखा और निर्देशित किया महाविद्यालय के कम्युनिकेशन टीचर दीपक रंजन दास ने. मौके पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के साथ ही सौ से अधिक बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता पर एमजे ग्रुप की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार चौबे, प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख, सीनियर फैकल्टी ममता सिन्हा, आदि ने बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *