Inter college Judo held in SSMV Bhilai

शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय जूडो महिला/पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं डीन एकेडमिक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव एवं अरुण द्विवेदी छत्तीसगढ़ जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विजय नाग मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थिति थे। मां सरस्वती के तेल चित्र पर द्वीप जलाकर एवं पुष्पअर्पित कर किया गया।
प्रतियोगिता में सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय बालोद, साई कॉलेज भिलाई, शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, भिलाई मनसा शिक्षा महाविद्यालय कुरूद भिलाई, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव, शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय वी. वाय.टी.पी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला, कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर, सेंट थॉमस कॉलेज, रूआबांधा भिलाई , श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, शासकीय महाविद्यालय दल्ली राजहरा की टीमों की सहभागिता रही। उक्त महाविद्यालय के कुल 38 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
पुरुष वर्ग 60 किलोग्राम में प्रथम स्थान घनश्याम निर्मलकर एवं द्वितीय स्थान अभिजीत आचार्य, 66 किलोग्राम वर्ग में प्रथम श्रवण शर्मा एवं द्वितीय विशाल पांडे, 73 किलोग्राम वर्ग में आदित्य सिंह प्रथम, 81 किलोग्राम में प्रथम योगेंद्र साहू एवं द्वितीय अंकुश टंडन, 90 किलोग्राम में भूपेंद्र नेताम प्रथम, 100 किलो वर्ग ग्राम में राज सिंह प्रथम, द्वितीय स्थान पर ऋषभ देवांगन, 100 किलो ग्राम में सुधीर चैहान रहे।
महिला वर्ग में 48 किलोग्राम कु. दीपिका साहू प्रथम एवं द्वितीय कु. प्रिया विश्वकर्मा, 52 किलोग्राम में तनु रानी साहू प्रथम, कु. रागिनी गुप्ता द्वितीय, 57 किलोग्राम वर्ग में कु. हर्षिता प्रसाद एवं द्वितीय कु. सपना यादव, 63 किलोग्राम में वर्ग में कु. दिव्या कुमारी प्रथम, कु. इशिता साहू द्वितीय, 70 किलोग्राम में कु. अनुष्का मित्तल प्रथम एवं कु. प्रियांशु द्वितीय, 78 किलोग्राम में कुमारी स्नेहा नेगी प्रथम स्थान पर रही।
उक्त प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री यशवंत देशमुख, श्री मुरली तिवारी, श्री दुर्गा प्रसाद जंघेल, श्री लक्ष्मण कुलदीप, श्री अनिल मेनन, श्री राजकुमार वर्मा, श्री राधेश्याम साहू, श्री पिकेश कुमार उपस्थित थे। उक्त सफल आयोजन हेतु श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आईपी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *