Sakshi of SSPU selected for National Youth Festival

राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेगी श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की साक्षी

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की बीएससी की छात्रा साक्षी साहू का चयन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए किया गया है। विकसित भारत के लिए टेक्नोलॉजी विषय पर साक्षी की प्रस्तुति को राज्य स्तर पर सराहा गया। राष्ट्रीय स्पर्धा जनवरी के प्रथम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होगी।सन 2047 के पूर्व भारत को विकसित बनाने की मुहिम के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकसित भारत क्विज में उत्तीर्ण होने के बाद प्रतिभागियों द्वारा विकसित भारत चैलेंज के दस विषयों में से किसी एक पर निबंध लिखना था।निबंधों का मूल्यांकन किए जाने के उपरांत 25 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया।रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रतिभागियों को अपने निबंध के विषय पर पी पी टी प्रस्तुत करना था जिसके मूल्यांकन के आधार पर राष्ट्रीय युवा उत्सव नई दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आईपी मिश्रा एवम कुलपति डॉ ए के झा ने साक्षी की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। कुलसचिव पी के मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे विधार्थियों में उत्साह रहा और राज्य स्तर पर भी सहभागिता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *