Sequel Golden Jubilee celebration of SSS-X 1974 batch

सेक्टर-10 सीनियर सेकण्डरी 1974 बैच के विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव

भिलाई। बीएसपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के 1974 बैच के विद्यार्थियों ने गत दिनों अपना 50वां पासआउट सालगिरह मनाया. 50 से अधिक सहपाठी तथा सहपाठिनें भिलाई तथा बालोद में कुछ दिन साथ-साथ बिताए. किसी ने सेना के अपने अनुभव सुनाए तो किसी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने अनुभव को साझा किया. ये सभी विद्यार्थीय देश विदेश से इस विशेष अवसर के लिए उपस्थित हुए थे.
सीक्वल गोल्डन जुबली के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में जाट रेजीमेंट से अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर जयेश सैनी ने पूर्वोत्तर में अपने दीर्घ कार्यकाल के अनुभव साझा किया. इनमें से कुछ बातें जहां आंखे खोलने वाली थीं वहीं कुछ इतने चुटीले थे कि लोग बरबस हंस पड़े. इस समूह में अधिकांश लोगों की उम्र अब 70 के पेटे में हैं.
मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश शर्मा ने सभी से इस उम्र में अपनी अस्थियों और उपास्थियों की अच्छी देखभाल के लिए प्रेरित किया. कैल्शियम लेने के साथ उन्होंने कुछ सरल अभ्यास भी बताए जिससे स्वयं को फिट रखा जा सके. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम शर्मा ने आंखों की देखभाल के टिप्स दिये. डॉ संजीव जैन, डॉ रेखा, डॉ सुभाष सिंघल, डॉ विद्याधर, डॉ प्रसन्ना, डॉ शुभदा एवं डॉ निर्वेद जैन ने भी स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों पर उपयोगी जानकारी दी.
प्रथम दिवस सभी सहपाठी भिलाई के एक होटल में मिले तथा गीत और नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं. इसके बाद सभी बालोद रिसॉर्ट के लिए निकल गए जहां अलग अलग सत्रों में लोगों ने अपने अनुभव साझा किये. यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लिया. यहां उनकी अगवानी कांकेर से आए नाच दल ने सामूहिक नृत्य और तिलक लगा कर की.
अंताक्षरी, नृत्य, तम्बोला और विभिन्न खेलों का आनंद सभी लोगों ने लिया. धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल सहगल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में कुलदीप अरविन्द, रविशंकर अखौरी एवं उनकी टीम की महति भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *