Hitek Hospital trauma team saves life of brutally injured senior citizen

मॉडल टाउन में आवारा सांड ने किया वृद्ध पर हमला, पेट से सीने तक चीर डाला

भिलाई। आवारा पशुओं के चलते सड़कों पर होने वाले हादसे का एक अत्यंत भयानक मामला सामने आया है. मॉडल टाउन सड़क-9 में घूम रहे आवारा सांड ने एक 80 वर्षीय व्यक्ति को अपनी सींगों पर उठा लिया और घुमा कर फेंक दिया. इस हमले में घायल की पसलियां उखड़ गईं, डायफ्राम फट गया और अंतड़ियां भी बाहर आ गईं. घटना बुधवार शाम 7 बजे की है. वृद्ध की प्राथमिक सर्जरी हाइटेक में हुई. इसके बाद परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए.

घायल को तत्काल हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल लाया गया. सर्जन डॉ नविल शर्मा के साथ पूरी ट्रॉमा टीम उनकी जान बचाने में जुट गई. मरीज का काफी रक्त बह चुका था. सामने से पेट और सीना पूरा खुल चुका था और धड़कता हुआ दिल भी साफ-साफ दिखाई दे रहा था. बड़ी आंत कट चुकी थी और छोटी आंत भी बाहर लटक गई थी. सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि पेट और सीने को अलग करने वाला डायफ्राम फट चुका था. इसके बिना फेफड़े काम नहीं कर सकते.

डॉ नविल शर्मा ने बताया कि मरीज को तत्काल खून चढ़ाना शुरू किया गया. दो घंटे से अधिक चली सर्जरी के दौरान चार यूनिट खून चढ़ाना पड़ा. पसलियों को व्यवस्थित करते हुए छाती को बंद किया गया. बड़ी आंत की रिपेयरिंग की गई तथा उदर को भी बंद कर दिया गया. मरीज फिलहाल आईसीयू में सांस के सपोर्ट पर है. मरीज फिलहाल स्थिर है.

उधर मॉडल टाउन के पार्षद हरिओम तिवारी ने तत्काल नगर निगम को कॉल कर सांड को पकड़वा दिया है. साथ ही अन्य आवारा मवेशियों की भी धर पकड़ शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *