तामस्कर महाविद्यालय में अंग्रेज़ी भाषा प्रयोगशाला Lingua Hub का समापन समारोह
दुर्ग. शासकीय तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संचालित अंग्रेज़ी भाषा प्रयोगशाला Lingua Hub का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसएन झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना भी उपस्थित थे. अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मर्सी जॉर्ज ने Lingua Hub की संक्षिप्त यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रयोगशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेज़ी भाषा के व्यावहारिक ज्ञान एवं संप्रेषण कौशल को विकसित करना था. इस के अंतर्गत छात्रों को संवाद, उच्चारण, लेखन तथा श्रवण कौशल में दक्ष बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कार्यशालाएं, समूह चर्चाएं एवं ऑडियो-विजुअल सत्र शामिल थे.
मुख्य अतिथि ने छात्रों को जीवन में भाषा दक्षता के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के वैश्वीकृत युग में अंग्रेज़ी एक सेतु का कार्य करती है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया. डॉ अभिनेष सुराना ने भाषा के अलावा इसके बोलने की पद्धति शैली व उच्चारण पर सुझाव दिये.
प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिये गए. कुछ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ निगार अहमद ने किया. आभार प्रदर्शन लैंग्वेज लैब की प्रभारी डॉ मीना मान ने किया.