If the will power of nations stand with the king, any country can become Israel - Pushpendra

राष्ट्र की ताकत राजा के साथ हो तो कोई भी देश बन सकता है इजराइल – पुष्पेन्द्र

दुर्ग। राष्ट्रवादी चिंतक, लेखक एवं वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि यदि राष्ट्र की इच्छा शक्ति राजा के साथ खड़ी हो जाए, तो आप भी इजराइल बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपने अपनी ताकत दिखाई तो दुनिया को समझ आ गया कि आप कौन हो. श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रोज-रोज उन सवालों को न उठाओ, जिसकी आपको ठीक से जानकारी ही नहीं है.
श्री कुलश्रेष्ठ भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित “वर्तमान भारत के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण’ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा इजराइल की आबादी मात्र 95 लाख है. पिछले 22 घंटे से ईरान पर इतना बारूद डाला है कि आने वाली नस्ल बारूद खाते पैदा होगी. पर किसी इजराइली ने नहीं पूछा कि युद्ध विराम कब होगा. यह राष्ट्र की इच्छाशक्ति को दिखाता है. उन्होंने बताया कि 1971 के युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. जिसे भारत ने दो माह तक खाना खिलाया और फिर वापस भेज दिया. वर्तमान दौर में 9 मार्च 2022 को अंबाला में एक घटना हुई थी. आमतौर पर किसी दवाई का परीक्षण चूहों पर करते हैं. अंबाला से ब्रम्होस मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरा था. बाद में सेना का स्पष्टीकरण आया कि धोखे से बटन दब गया.
आप अपने होने का अहसास कराएं, अपनी शक्ति को पहचानें. एक राष्ट्रव्यापी दृष्टिकोण के तहत, हमें देश की एकता, अखंडता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए. हमें अपनी संस्कृति, इतिहास और मूल्यों को संरक्षित और प्रोत्साहित करना चाहिए. हमें देश के विकास में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि युवाओं को धर्म कर्म और अपने नैतिक जिम्मेदारियां के प्रति सजग होना होगा. हमारे देश का विकास वैसा नहीं हो पाया जैसा होना चाहिए था. आज भी कई हिस्से विकास से अछूते रह गए हैं. अगर देश का समुचित विकास करना है तो औद्योगिक, व्यवसायिक, सामाजिक और धार्मिक मुद्दों को ज्वलंत करते हुए अपनी कार्यशैली को विस्तृत आयाम देना होगा. कामकाज कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए. जो धर्म जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकार करना चाहिए. हमें किसी को भी ऊपर या नीचे नहीं करना है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव तुलसी सोनी, कोषाध्यक्ष हर्ष जैन, डॉ अजय गोवर्धन, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ अखिलेश नाशिनी, सुजीत ताम्रकार, संजय ककडे, आशीष शर्मा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, कविता, गीतांजलि, डॉ अर्चना झा, मीनेश जैन और अन्य सदस्यों का योगदान रहा. इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महापौर अलका बाघमार, विधायक ललित चंद्राकर, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष अनूप गटागट, चेम्बर के प्रदेश मंत्री अशोक, अजय भसीन डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ ज्योति वर्मा सहित दुर्ग-भिलाई के नागरिकगण उपस्थित थे. संचालन प्रो. डॉ. ज्योति धारकर ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *