शिक्षा एवं साहित्य में उत्कृष्ट योगदान प्रो रेशमा को कबीर कोहिनूर सम्मान
दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रो रेशमा लाकेष को शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान अखिल भारतीय कबीरमठ द्वारा कबीर कोहिनूर सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नागौर जिले के बड़ी खाटू में आयोजित कबीर कीर्ति स्तम्भ शिलान्याय व सम्मान समारोह में दिया गया।
प्रोफेसर रेशमा की 12 पुस्तकें, 10 पेटेन्ट एवं 175 से अधिक शोध आलेख, पुस्तक अध्याय राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें अनेक अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. वर्तमान में वे अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में समीक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में सम्पादक मण्डल की सदस्य हैं. साथ ही उनके निर्देशन में अनेक सम-सामयिक विषयों पर शोध कार्य सम्पन्न हो रहे है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. रंजना श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. अमिता सहगल तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
अखिल भारतीय कबीरमठ, सतगुरू कबीर आश्रम सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत डाॅ. नानकदास महाराज के सानिध्य में 628वें सतगुरू कबीर प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें देशभर के चुनिंदा पत्रकार, साहित्यकार, चिकित्सक, शिक्षक व समाजसेविकाओं को कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान किया गया।