Chinese young people hug older people for money

गुस्ताखी माफ : चीन में क्यों चल पड़ा जादू की झप्पी का नया दौर

वैसे तो पश्चिम में “हग” करना एक बेहद सामान्य प्रक्रिया है. यहां लोग मिलने पर एक दूसरे को ‘हग’ करते हैं, अर्थात गले लगाते हैं. भारी भरकम ठंड के कपड़ों के साथ यह काम थोड़ा मुश्किल हो सकता है पर इसके अपने मायने हैं. वैसे तो गले लगाने का चलन अपने यहां भी काफी पहले से रहा है पर आम तौर पर पुरुष ही पुरुष को झप्पी देते हैं और महिलाएं महिलाओं को. पर अब इसका महत्व सभी को समझ में आने लगा है. ज्यादा से ज्यादा स्त्री-पुरुष अब इसमें यकीन करने लगे हैं कि जादू की एक झप्पी से आपका दिन बेहतर हो सकता है. आपका मूड अच्छा हो सकता है. आपका अकेलापन काफूर हो सकता है. कुछ कहने की जरूरत नहीं, कोई कमिटमेंट नहीं, बस अंक में ले लेना या गले से लगा लेना और फिर पीठ या सिर पर हल्की सी थपकी देना बिना कुछ कहे ही हजारों शब्द कह जाता है. चीन में इस राज का खुलासा अब जाकर हुआ है. यह बड़ी बात इसलिए है कि जापान और चीन में हाथ मिलाने तक को गलत समझा जाता है. यहां थोड़ी दूर से ही लोग आमने-सामने खड़े होकर कमर से अपने शरीर को झुकाकर अभिवादन करते हैं और स्वीकार करते हैं. अपने छत्तीसगढ़ में भी इस तरह की एक परम्परा है जिसमें ज्येष्ठ लोगों को स्पर्श नहीं किया जाता बल्कि उनके सामने की भूमि को छूकर प्रणाम किया जाता है. बहरहाल, बात चीन की हो रही थी. चीन के युवाओं में भी तनाव बढ़ रहा है. करियर और फ्यूचर को लेकर उनकी उत्कंठा चरम पर है. दिन रात के इस तनाव से मुक्त होने के लिए वहां के युवा भी नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. उनकी यह तलाश फिलहाल ‘जादू की झप्पी’ पर आकर टिकी है. यहां युवा गले लगाने के लिए पैसे दे रहे हैं. सड़क पर, मॉल में चलते फिरते कोई आपको आकर एक झप्पी दे जाता है और इसके लिए आप उसका भुगतान कर देते हैं. यह झप्पी एक से पांच मिनट तक लंबी हो सकती है. इसके ऐवज में 500 से 1000 तक आपको मिल सकते हैं. झप्पी देने वाले को बुक करने के लिए भी बाकायदा ऐप बन गए हैं. इसमें आप अपने पसंदीदा युवक या युवती को झप्पी देने के लिए बुक कर सकते हैं. इसके लिए कद-काठ और चेहरा-मोहरा के साथ-साथ आपके पहनावे और स्वभाव को भी महत्व मिलता है. इसके साथ ही सही परफ्यूम का चुनाव भी महत्वपूर्ण होता है. यह उभय पक्ष के लिए फायदेमंद है. इस सेवा का ज्यादातर कामकाजी महिलाएं फायदा उठा रही हैं. सर्विस देने वाले ज्यादातर युवा महाविद्यालयीन छात्र हैं. इसके साथ ही युवा सेल्फ ग्रूमिंग के लिए भी प्रेरित हो रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि इसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. एक स्वस्थ व्यक्ति का आलिंगन आपकी ऊर्जा को बढ़ा सकता है.

Pic Credit : Shutterstock

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *