Human faeces used to treat diseases of the colon

गजब इलाज : इंसानी पॉटी से कर रहे बीमारियों का इलाज

दुनिया भर में लोग तमाम तरह की चीजें खरीद-बेचकर कमाई करते हैं, लेकिन कनाडा का एक शख्स अपनी पॉटी बेचकर लाखों कमा रहा है. हां, भाई, हां पॉटी बेचकर. दरअसल, मेडिकल साइंस में स्टूल (पॉटी) डोनेशन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इससे आंतों की गंभीर बीमारियों जैसे क्लॉस्ट्रिडियम डिफिसाइल (सी डिफ), क्रोहन डिजीज और अल्सरेटिव कोलाइटिसका का इलाज किया जाता है.
इन बीमारियों में फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है. अर्थात, इसमें हेल्दी डोनर की पॉटी मरीज की आंतों में ट्रांसफर की जाती है, ताकि गुड बैक्टीरिया पनप सकें.
ब्रिटिश कोलंबिया के चिलीवाक में रहने वाला यह शख्स बताता है कि वह हर सुबह एक खास कटोरे में अपनी पॉटी इकट्ठा करता है और ह्यूमन माइक्रोब्स नाम की कंपनी को बेचता है. इससे वह हर महीने 15 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख 12 हजार रुपए कमाता है. साल भर में यह आंकड़ा 1 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपए बैठता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *