Sangwari Alumni Meet In Girls College

छग रजत जयंती उत्सव के तहत गर्ल्स काॅलेज में संगवारी मड़ई

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती उत्सव के अन्तर्गत भूतपूर्व छात्रा मिलन समारोह ‘संगवारी मड़ई’ का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया. प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने अपने प्रदेश की संस्कृति की जानकारी के महत्त्व को बताया एवं भूतपूर्व छात्राओं के योगदान की सहारना की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएँ समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रही हैं जिन पर हमें गर्व है.
प्रभारी डाॅ. रेशमा लाकेश ने सभी संगवारियों का स्वागत करते हुए भूतपूर्व छात्रा संघ द्वारा महाविद्यालय एवं छात्रा हित में किये गये कार्य जैसे गर्ल्स कॉमन रूम, इनक्युबेशन रूम, डोमशैड, एमए होमसाइंस एवं पीजीडीसीए जैसी उपलब्धियों की जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति पर आधारित इस आयोजन में वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्राओं द्वारा लोग नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर दूरदराज़ से अलुमिनायी और संगवारी मड़ई का आनंद लिया. स्वादिष्ट छत्तीसगारी व्यंजन एवं सेल्फ़ी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहे.


भूतपूर्व छात्रा संघ की कोषाध्यक्ष डॉ. यशेश्वरी ध्रुव ने कहा कि सभी भूतपूर्व छात्राओं को उनके द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम, अथिति व्याख्यान, वीक्षण कार्य, अनेक प्रशिक्षण कार्यशाला आदि के माध्यम से महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया एवं मीठी यादों को लिए,आगामी वर्ष मिलने के वादे के साथ सब विदा हुए.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मिलिन्द अमृतफले एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. मोनिया राकेश सिंह ने किया तथा छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *