Blood donation in SSMV Bhilai

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय तथा आशीर्वाद ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2025 को महाविद्यालय के सभागार में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश पांडे, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड  के करकमलों से हुआ.

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में रक्तदान को सर्वोत्तम मानवीय सेवा बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है और समाज में सहयोग एवं संवेदनशीलता की भावना को बल मिलता है.

आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, गणमान्य नागरिकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना  के स्वयंसेवकों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस महाशिविर में कुल 127  रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. सभी दाताओं का रक्त पूर्णतः निःशुल्क संकलित किया गया. विशेष रूप से इस अवसर पर रक्तदाताओं को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी भेंट किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *