जापान में बनी बुढ़ापा रोकने की दवा, कई बीमारियों से होगा बचाव
जापान के ओसाका विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को धीमी करने वाली खास दवा बनाई है. इससे बुढ़ापे में होने वाली कई गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकेगा. साथ ही यह दवा लोगों को लंबा और स्वस्थ जीवन देगा. इस दवा को बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने AP2A1 प्रोटीन और IU1 दवा पर स्टडी की.
दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में सेल्स कमजोर होने लगते हैं. इसके चलते सेल्स को पोषण देने वाले AP2A1 प्रोटीन की खपत कम हो जाती है, जिससे इनकी संख्या बढ़ती चली जाती है.
ये प्रोटीन शरीर में कचरे की तरह जमा हो जाते हैं, जिससे सेल्स काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे सेल्स शरीर में जमा होकर दिल की बीमारी, डायबिटीज और कैंसर जैसी कई बीमारियां पैदा करती हैं.
अब वैज्ञानिकों ने इन्हीं सेल्स में AP2A1 प्रोटीन को कम करने का एक्सपेरिमेंट किया है. इससे शरीर के पुराने सेल्स ने भी जवान, हेल्दी एक्ट करना शुरू कर दिया है.
वैज्ञानिकों ने AP2A1 प्रोटीन को जरूरी लेवल तक कम करने के लिए IU1 नाम की दवा पर स्टडी की है. यह दवा सेल्स के अंदर क्लीनिंग प्रोसेस को तेज करती है. यह दवा सेल्स के अंदर मौजूद खराब और जहरीले प्रोटीन को जल्दी बाहर निकालती है. इससे बुढ़ापे में मांसपेशियों की कमजोरी भी ठीक हो सकती है. फिलहाल इसकी नेक्स्ट फेज टेस्टिंग चल रही है.