Bengaluru Metro transports donar organs in record time

ट्रांसप्लांट : बेंगलुरु मेट्रो ने रिकार्ड 41 मिनट में पहुंचाया दिल, 68 मिनट में फेफड़ा

बेंगलुरु। बेंगलुरु के स्पर्श हॉस्पिटल की मेडिकल टीम और मेट्रो रेल (BMRCL) ने मिलकर रिकार्ड समय में हृदय और फेफड़े रेसिपिएंट को पहुंचाए. समय पर डोनर के इन ऑर्गन्स के पहुंचने से दो लोगों को नई जिन्दगी मिल गई. बेंगलुरू जैसे शहर में इस दूरी को मेट्रो के अलावा किसी और तरीके से जल्दी पहुंचाया जाना संभव नहीं था.
BMRCL ने कहा कि डॉक्टर्स की टीम हार्ट को सुबह 9:34 बजे गोरगुंटेपल्या मेट्रो स्टेशन लाई और जिसे 10:15 बजे बनशनकरी स्टेशन पहुंचा दिया गया। इस दौरान हार्ट ने 17 स्टेशन सिर्फ 41 मिनट में पार किए. वहीं, फेफड़े सुबह 10:05 बजे गोरगुंटेपल्या स्टेशन लाए गए और 11:13 बजे बोम्मसंद्रा स्टेशन पहुंचाए गए. इसमें RV रोड स्टेशन पर इंटरचेंज हुआ और 31 स्टेशन सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट (68 मिनट) में पार किए गए.
हार्ट को किसी इंसान की मौत के 6 घंटे के भीतर ट्रांसप्लांट करना होता है. BMRCL ने बयान में कहा कि मेट्रो के सुरक्षा अधिकारी, स्टेशन स्टाफ और मेडिकल टीम ने बिना किसी रुकावट और कम समय में दोनों ऑर्गन एस्टर RV हॉस्पिटल और नारायण हेल्थ सिटी तक पहुंचाए। BMRCL ने कहा कि वह आगे भी ऐसे जीवन-रक्षक मिशनों में सहयोग देती रहेगी.
नारायण हेल्थ सिटी ने कहा कि बेंगलुरु मेट्रो के कारण शहर भर में तेज, बिना भीड़-भाड़ के ट्रांसपोर्ट मुमकिन हुआ, जिससे ऑर्गन से मरीजों की जान बचाई जा सकी. हर अंग का एक निश्चित समय होता है, जिसके भीतर उसे ट्रांसप्लांट किया जाना जरूरी होता है। आइए समझते हैं कि कौन-सा अंग कितने समय में ट्रांसप्लांट किया जा सकता है.

#organtransplant #greencorridor #bengalurumetro #LungsandHeart #Narayana #Sparsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *