करियर के लिए जरूरी है अंग्रेजी

Shankaracharya-collegeभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में भाषा के क्षेत्र में कैरियर के विषय में निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य परामर्शकर्ता डॉ. राहुल मेने (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) थे। उन्होंने बदलते दौर में अंग्रेजी भाषा का औचित्य एवं प्रमुखता को देखते हुए कैरियर में अंग्रेजी को महत्वपूर्ण बताया तथा अपने कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया कि हम अंग्रेजी में कैसे अपना सफल कैरियर बनायें। वर्तमान में अंग्रेजी के द्वारा प्रवक्ता, दुभाषिया, ट्रांसलेटर, लेखक, आलोचक, मुख्य सम्प्रेषणकर्ता, समालोचक एवं विश्लेषणकर्ता आदि अनेक पदों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर ससम्मान जीवनयापन कर सकते हैं। संदीप जशवंत ने इस निर्देशन परामर्श कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि का आभार किया। इस कार्यक्रम में अनिल मेनन, संतोष कुमार शर्मा, डॉ. गायत्री जय मिश्रा एवं डॉ. रजत कुमार जैन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *