सेल को स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड

sail scope awardनई दिल्ली। देश की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनी और महारत्न सार्वजनिक उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) को पर्यावरण उत्कृष्टता और सतत विकास के लिए प्रतिष्ठित स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेल अध्यक्ष सी एस वर्मा को केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन की उपस्थिति में 5 नवम्बर, 2014 को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्र के योगदान में सार्वजनिक उपक्रम कंपनियों की भूमिका की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा-केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों ने समय के साथ अपने निगमित सामाजिक दायित्वों को पूरा करने की दिशा में सक्षमता से योगदान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये उपक्रम भविष्य में भी इन गतिविधियों को संचालित करते रहेंगे। उन्होंने यह कहा कि भारत को वैश्विक उत्पादन के केंद्र के रूप में विकसित करने में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
पुरस्कार सेल कार्मिकों को समर्पित करते हुए सेल अध्यक्ष सी एस वर्मा ने कहा-यह सेल के हर कर्मचारी की प्रतिबद्धता, समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिणाम है, जो पर्यावरण और सतत विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लक्ष्य को हासिल करने के हमारे प्रयास को हकीकत बदलने वाले महत्वपूर्ण कारक हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेल संयंत्र नई प्रदूषणरहित और पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों को शामिल कर रहे हैं, जो वायु और जल प्रदूषण तथा ऊर्जा उपभोग में कमी और अपशिष्ट पदार्थ के उपयोग को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। कंपनी ने पर्यावरण प्रबंधन को प्रचालनों का एक प्रमुख क्षेत्र बनाने पर बल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *