सेक्टर-4 में रथयात्रा की तैयारियाँ जोरों पर

rathyatra-bhilaiभिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव 2016 मनाये जा रहा है। 6 जुलाई 2016 को आयोजित होने वाले रथयात्रा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। महाप्रभु के रथ निर्माण से लेकर नेत्रोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विदित हो कि वर्तमान में महाप्रभु श्री जगन्नाथ बीमार होकर अणसर गृह में विश्राम कर रहे हैं। 5 जुलाई को महाप्रभु का नेत्रोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसी दिन प्रभु के मंदिर के पट खुलेंगे और महाप्रभु प्रथम दर्षन देंगे और 6 जुलाई को रथयात्रा प्रारंभ होगी।
उत्कलीय शैली में सजावट : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 में महाप्रभु के रथयात्रा हेतु जहाँ रथ का रंगरोगन कर आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है वहीं इसे सजाने हेतु कपड़े का कार्य भी जारी है। रथ को उत्कलीय षैली में सजाने हेतु उड़ीसा के पिपली से सामग्री मंगाई गई है।
मंत्री करेंगे छेरा पंहरा : महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा 6 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे, सेक्टर-4 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सेंट्रल एवेन्यु होते हुये सेक्टर-10 में निर्मित गुण्डिचा मंडप में पहुंचेगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री, माननीय प्रेम प्रकाश पांडेय छेरा पहरा का कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे।
इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, भीम स्वांई, त्रिनाथ साहू, सुशांत सतपथी, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, एस सी पात्रो, बीसी केशन साहू, कवि बिस्वाल, रमेश कुमार नायक, सीमांचल बेहरा, सुदर्शन शांती, डीडी जेना, एस दलाई, प्रकाश स्वांई, ने महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *