2 साल में एड्स से 1588 लोगों की मौत

aidsरायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी के प्रश्नों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा को बताया कि वर्ष 2013 से लेकर 2015 तक छत्तीसगढ़ में एड्स से ग्रसित 8978 नए मरीज पाये गए और इस अवधि में 1588 लोगों की एड्स से मृत्यु हुई।
मरवाही विधायक जोगी ने प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्न के माध्यम से एड्स के मरीजों का मुद्दा उठाया था। श्री जोगी ने स्वास्थय मंत्री अजय चंद्राकर से जानना चाहा कि पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में एड्स से ग्रसित नए मरीजों की संख्या कितनी है और इस अवधि में कितने मरीजों की एड्स से मौत हुई है? साथ ही राज्य एड्स नियंत्रण समिति में रिक्त पदों की पदवार जानकारी मांगी।
मंत्री ने यह भी बताया की राज्य एड्स नियंत्रण समिति में कार्यक्रम अधिकारियों के 20 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों में महत्वपूर्ण विभाग के पद जैसे ब्लड सेफ्टी डिवीजन, बेसिक सर्विस डिवीजन, केयर सपोर्ट एंड ट्रीटमेंट, स्ट्रेटेजिक इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम, टार्गेटेड इंटरवेंशन, इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन और प्रोक्योरमेंट डिवीजन में सहायक संचालक और उप संचालक स्तर के पद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *