शंकराचार्य के बच्चों का यंग इंडिया चैलेंज मेें चयन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में सी. एल. एम्पावरिंग माइंडस् क्रिएटिंग आपरचुनिटीस के सौजन्य से यंग इंडिया चैलेज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें वाणिज्य संकाय के 4 छात्रों ने प्रथम चरण में सफलता हासिल की, जिसमें विकास कुमार साहू ने प्रथम, आयुषी अग्रवाल ने द्वितीय, तनुजा जंधेल ने तृतीय एवं यशराज ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पाण्डेय ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।