बीएसपी ने जीता आईआईएम सस्टेनेबिलिटि अवार्ड

bsp, imm sustainibilityभिलाई। बीएसपी ने अपने कीर्तिमानों की शृंखला में एकीकृत इस्पात संयंत्रों के वर्ग में आईआईएम नेशनल सस्टेनेबिलिटि अवार्ड-2013-14 का द्वितीय पुरस्कार जीतने का गौरव हासिल किया है।
यह अवार्ड 14 नवम्बर, 2014 को पुणे के इंजीनयरिंग कॉलेज, न्यू एकेडेमिक काम्प्लेक्स (सीओईपी) में 52 वीं नेशनल मेटलर्जिस्ट्स डे समारोह में संस्था के 68 वीं वार्षिक तकनीकी बैठक के एनएमडी पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार इस्पात मंत्री, नरेन्द्र सिंह तोमर के करकमलों से इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार व्ही के ठकराल, सेल के निदेशक (तकनीकी) एसएस मोहंती एवं संसद सदस्य, पुणे अनिल शिरोले की गरिमामयी उपस्थिति में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) आरके नेहरु एवं महाप्रबंधक (परियोजनाएं-कोक) एस के घोष ने प्राप्त किया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एसजेड हुसैन, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) ओपी भट्ट एवं वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेसेस) एनके बिसेन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *