RCPSR, Kohka में मना वल्र्ड फार्मासिस्ट्स डे

rcpsr-pharmaceuticalभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) ने वल्र्ड फार्मासिस्ट्स डे 2016 मनाया। इस अवसर पर कॉलेज के एम.फार्मा तथा बी.फार्मा के करीब 400 स्टूडेंट्स ने आयोजित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
rcpsr-pharmaceutical1संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि वल्र्ड फार्मासिस्ट डे का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य फार्मासिस्ट द्वारा समाज के लिये किये जा रहे कार्यों को पहचान दिलाना तथा उन्हें उचित प्रोत्साहन प्रदान करना है। आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित वल्र्ड फार्मासिस्ट डे का थीम फार्मासिस्ट्स केयरिंग फॉर यूथ था।
आरसीपीएसआर की एनएसएस इकाई ने इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नि:शुल्क ब्लड शुगर तथा जनरल हेल्थ-चेकअप कैम्प लगाया तथा प्राथमिक मेडिकल जांच कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा खान-पान तथा दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के टिप्स दिये। इसके अलावा एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया।
स्पर्धाओं में दिखा उत्साह
इस अवसर पर रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीेकल्स साइंसेस के स्टूडेंट्स के लिये कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं जिसमें फार्मासिस्ट हेल्थकेयर प्रोफेशनल विषय पर ड्रॉइंग, कनेक्ट विथ फार्मासिस्ट्स फॉर ए हेल्दी इंडिया विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता, एंटीबायटिक रेसीस्टेन्स विषय पर निबंध प्रतियोगिता, सेल्फ मेडीकेशन विषय पर डिबेट, फार्मासिस्ट केयरिंग फॉर यू विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
विभिन्न स्पर्धाओं में क्रमश: प्रथम, एवं द्वितीय पुरस्कार जीतने वालों के नाम इस प्रकार हैं।
ड्रॉइंग – सारंग नायक, सोनल प्रिया, स्लोगन – विधि कौशिक, श्रुती बोस, निबंध – उर्वशी जैन, त्रिलोक, वाद-विवाद – जूही ठाकुर, कृतिका कनौजिया, भाषण – आलोक सिंह, जूही ठाकुर, फोटोग्राफी – रेखा जायसवाल, दलेश्वर चन्द्रा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के वाईस-प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन, एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ. कार्तिक नखाते, कॉम्पीटीशन कोर्डिनेटर मुकेश शर्मा, अमित एलेक्जेण्डर तथा समस्त प्राध्यापकों, स्टूडेंट्स तथा स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *