स्वरूपानंद कालेज में अंकुर का आयोजन

swaroopanand-saraswati-mahaभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में राज्य स्तरीय मेगा इवेंट अंकुर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. (श्रीमती) रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने बताया विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कल्पना शक्ति, शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता नेतृत्व क्षमता समूह में काम करना एवं क्रियात्मक अभिव्यक्ति क्षमता के मूल्यांकन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का मूल्यांकन किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ पासिंग द पार्सल से किया गया जिसमें जी.एस.टी. का विस्तृत नाम हिन्दी में कितने स्वर है मुहावरे को पूरा करो, फेसबुक के सी.ई.ओ. कौन है, किसी राजनेता का नकल कर बताइए आदि प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने राउण्ड को बहुत एन्जवाय किया व नेताओं व अभिनेताओं की मिमिक्री की।
दूसरा राउण्ड प्रश्नोत्तर का रखा गया जिसमें विद्यार्थियों का स्कूल के हिसाब से ग्रुप बनाया गया जिसमें विषय व सामान्यज्ञान, सामाजिक चेतना पुरस्कार व पर्यावरण, समसामाजिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए व छोटे-छोटे विडियो क्लिप दिखाकर विद्यार्थियों की अवलोकन क्षमता का आकलन किया गया।
तृतीय राउण्ड में लेट्स नो पेयर यू फ्राम में जिसमें विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर काफी उत्साहित थे, उन्होने कहा की स्कूल के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में यह आयोजन किया गया यह अत्यंत खुशी की बात है।
प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों में ऊर्जा व क्षमता का भंडार होता है, आवश्यकता उनकी क्षमता व प्रतिभा को सामने लाने की होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा सामने आती है, दूसरे महाविद्यालय में जाकर अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करना चुनौती पूर्ण होता है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के नाम इस प्रकार है:-
क्विज – प्रथम डी.ए.वी. स्कूल – 1001/-
द्वितीय जे.आर.डी. मल्टीपरपस – 701/-
तृतीय विद्यापीठ हायर सेकण्डरी स्कूल – 501/-
बेस्ट स्कूल – जे.आर.डी. मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल, दुर्ग
बेस्ट परफॉर्मर – गोपाल यादव ( जे.आर.डी. मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल, दुर्ग)
स्वरूपानंद महाविद्यालय की ओर से प्रथम आये विद्यालय को 1001/-, द्वितीय को 701/-, व तृतीय को 501/- रूपय की नगद राषि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण डी.के. प्रिंटर्स, चावला इंटरप्राईजेस आईकेन एकेडमी व जे.सी. आई के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक/प्राध्यापिकाऐं व छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नीलम गांधी विभागाध्यक्ष वाणिज्य स.प्रा. साक्षी मिश्रा, स.प्रा. श्रीमती रिंसी मैथ्यू, योगेश देशमुख ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *