SSTC संगवारी में जुटे एक्स स्टूडेंट्स

shankaracharya-alumniभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में एलुमनाई मीट संगवारी का आयोजन किया गया। 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित संगवारी में 2005 से 2016 तक के पास हुए छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। इन पूर्व छात्र-छात्राओं ने वर्तमान में अध्ययन छात्र-छात्राओं के समक्ष शिक्षा, कैरियर, स्वास्थ्य खेल आदि के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। संगवारी का मुख्य उद्देश्य पास हुए छात्र-छात्राओं से मिलकर उनके विचारों को आत्मसात करना था ताकि उनके अनुभवों का लाभ नई पीढ़ी ले सके। संस्था से सत्र 2005 से 2016 तक के पास हुए छात्र-छात्राओं इस एलुमनाई मीट में 100 से भी अधिक संख्या में भाग लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शंकराचार्य कालेज का मान बढ़ाया।
एलुमनी का स्वागत विभागाध्यक्ष डा सौरेन सरकार ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री गंगाजली शिक्षण संस्था के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, डायरेक्टर डा पीबी देशमुख एवं समस्त प्राध्यापकों ने हर्ष वयक्त करते हुए एफएमएस (एमबीए) के विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी है। साथ ही संस्था के डायरेक्टर डा देशमुख ने इस बात पर जोर दिया की आने वाले समय में संस्था द्वारा स्वयं ही एलुमनी के कार्यक्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *