HUDCO Boxing Club को चार पदक

rn banerjeeभिलाई। इस्पात नगरी के सेक्टर 5 में विगत दिनों सम्पन्न 13वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी स्पर्धा में हुडको बॉक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदार्शन करते हुए दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल जीता है। क्लब के 8 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों में भागीदारी करते हुए स्पर्धा में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर सभी को अपने प्रति आकर्षित किया है। नगर निगम भिलाई के वरिष्ठ पार्षद नीरज पाल द्वारा आयोजित मुक्केबाजी स्पर्धा में हुडको बॉक्सिंग क्लब के 8 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में भाग लिया जिनमें अभिषेक शुक्ला व विनय कुमार को अपने-अपने वर्ग में गोल्ड एवं सुभांग तिवारी एवं हृतिक दिवाकर को अपने वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। जबकि इसी क्लब के आदित्य कुमार, अली गौहार खान, आरएन मिश्रा, आशीष खुटेल ने भी भागीदारी करते हुए अपने प्रारंभिक मैच में जहाँ जीत हासिल किया वहीं क्वार्टर फायनल व सेमी फायनल में उन्हें मामुली अंतर से हार स्वीकार करनी पड़ी। हुडको बॉक्सिंग क्लब के आरएन बैनर्जी के मार्गदर्शन में कोच आशीष नंदी की देखरेख में खिलाडिय़ों ने स्पर्धा में अपनी खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *