SSTC में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

CSVTUभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस (SSTC) के सभागृह में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा श्रेष्ठ कैम्पस एम्बेसेडर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जी मरकाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी, CSVTU के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ एसआर ठाकुर एवं एसएसटीसी के डायरेक्टर डॉ प्रताप बी देशमुख उपस्थित थे। अतिथियों ने इस अवसर पर स्वीप (SVEEP) योजना के बारे में बताया तथा वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री मरकाम ने फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 एवं फार्म-8 (क) के बारे में विस्तार से बताया। संदीप ग्रुप ने इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
श्रेष्ठ अम्बेसेडर के रूप में तकनीकी विवि से कुमार अमन, कैम्पस एम्बेसेडर एसएसजीआई को प्रथम पुरस्कार तथा कोमल साहू बीआईटी दुर्ग को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गैर तकनीकी विश्वविद्यालय से कृत्येश साहू वैशाली नगर कॉलेज भिलाई को प्रथम तथा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के गौरव ज्ञानी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
एसएसजीआई के नोडल अधिकारी डॉ डीएस रघुवंशी ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन कुमारी आकांक्षा मिश्रा व हेम सैलाभ साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *