छात्रवृत्ति प्रक्रिया पूर्ण करने में दुर्ग अव्वल
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने में दुर्ग जिला प्रथम स्थान पर है। बिलासपुर और जांजगीर चांपा क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आईटीआई, पालीटेक्नीक एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन कर हार्डकापी अपनी संस्था में जमा करना होता है।वर्ष 2016-17 में दुर्ग जिले में कुल 20 शासकीय, 121 अशासकीय कुल 141 आईटीआई, पॉलीटेक्नीक एवं महाविद्यालय की 24779 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन भरा जिसमें से संस्था प्रमुखों ने 22674 आवेदनों को लॉक किया। 1660 अपात्र विद्यार्थियों का आवेदन निरस्त किया गया है। शासकीय संस्थाओं के शत प्रतिशत छात्रवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कोई भी विद्यार्थी च्वाइस सेंटर से फार्म/अभिलेख जमा नहीं कर सकता।












